Best weight machine under 1000:- शरीर का वज़न तौलने की जरूरत किस घर मे नहीं होती ? आप मोटे हों या पतले हर तरह के लोग अपनी जरूरत के हिसाब से अपने बॉडी का वज़न कितना है उसको जानने की कोशिश करते हैं। उसके लिए या तो वो किसी डॉक्टर के क्लिनिक पर निर्भर करना होता है या अपने किसी पड़ोसी से मांगना पड़ता है।
इसलिए ये आर्टिकल Best Weight machine under 1000 for home उनके लिए बहुत फायदेमंद है जो Weight machine scale अच्छे और कम बजट मे खरीदने की सोच रहे हैं, बहुत सारे वेट मशीन जो काम दाम के तो होते हैं लेकिन वो बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं या सही सटीक वज़न की रीडिंग नहीं बात पाते।
Best Weight Machine Under 1000 for Home
आज मैं आपको इस आर्टिकल मे पाँच Best weight machine under 1000 के बारे मे बताऊँगा । जिसे आप आसानी से आनलाइन या ऑफलाइन कहीं से भी आसानी से खरीद सकते हैं। और इस आर्टिकल के अंत मे मैं आपको निष्कर्ष बताऊँगा के आपको कौनसा body weight machine को खरीदना चाहिए और जिसे मैं खुद अपने घर मे इस्तेमाल कर रहा हूँ, वैसी weighing scale जो आपकी जरूरत के हिसाब से हो दाम ज्यादा न हो लॉन्ग लाइफ हो और सही और सटीक वज़न की रीडिंग बता सके।
ये भी पढ़ें- Best Top 5 Energy Saving Ceiling Fans हिन्दी मे रिव्यू देखें और खरीदें।
5 Best Weighing Scale Under 1000
अब आइए 5 best weighing Scale under 1000 के बारे मे जानते हैं, अगर आपको कोई सटीक लगता है फीचर और बजट के हिसाब से तो आप दिए गए बेस्ट बाइ लिंक से अमेज़न या फ्लिपकार्ट से जाकर खरीद सकते हैं ।
1. QUARK MART Weight Scale
ये उपयोग करने में आसान है जैसे ही आप इसपर अपने बॉडी का वेट देते हैं ये तत्काल रीडिंग बताता है, इसके अन्य फीचर जैसे ऑटो-ऑफ, ऑटो-शून्य, ऑटो-कैलिब्रेशन, स्क्वायर डिजिटल के साथ एलसीडी डिस्प्ले मौजूद है । आपको एक ठोस सपाट सतह पर स्केल रखना होगा । इसे कालीन पर उपयोग करने से बचना चाहिए।
इसका दाम 768.00 रुपए है जिसे आप अमेजन से अनलाइन खरीद सकते हैं।
Best Buy Link – https://amzn.to/3kGHTOK
2. AGARO WS 502 Ultra-Lite weighing Scale
ये वेट स्केल 5Kg से 180Kg तक का वेट बता सकता है, इसका डिजाइन अल्ट्रा स्लिम, स्टेप ऑन टेक्नॉलजी पर बना है जो आपके वज़न रखते ही ऑन होगा और अपने आप ही ऑफ भी हो जाएगा।
ये एंटी स्किड भी है, और बहुत सटीक वज़न बताता है, ये 2 AAA बैटरी से चलता है, जब आप इसे खरीदेंगे तो बैटरी भी यूनिट के साथ मिल जाएगा ।
इसका दाम 849.00 रुपये है जिसे आप अमेज़न या फ्लिपकार्ट से अनलाइन खरीद सकतें हैं।
Best Flipkart Buy Link – http://bit.ly/3qb4jbZ
Best Amazon Buy Link – http://amzn.to/3uNiZ4r
3. ActiveX (Australia) Ivy Digital Body Weight Scale
ये ऑस्ट्रेलिया मे डिजाइन किया हुआ एक स्लिम और हल्का वज़न वाला एलईडी डिस्प्ले वेट स्केल मशीन है, इसके फीचर्स मे स्लिम डिजाइन, 6mm तफेन ग्लास, स्टेप ऑन टेक्नॉलजी, ब्राइट एलईडी, हाई सेंसर और लो एनर्जी कन्वर्शन शामिल है। जिसमे आपको जल्दी जल्दी बैटरी बदलने की जरूरत नहीं होगी।
इसका दाम 919.00 रुपये है जिसे आप अमेज़न से अनलाइन खरीद सकतें है।
Best Buy Link- https://amzn.to/2OgLPtm
4. MEDITIVE Digital Human Weighing Scale
इसका दाम 990.00 रुपये है जिसे आप अमेज़न से अनलाइन खरीद सकतें है।
Best Buy Link – https://amzn.to/3q7ual6
5. Dr. Trust (USA) Elegance weight scale
यह मल्टीटास्किंग weighing scale है और शरीर के वजन के साथ कमरे के तापमान को भी प्रदर्शित करता है। यह डिग्री सेल्सियस में कमरे के तापमान को भी प्रदर्शित करता है ।
Best Buy Link- https://amzn.to/3uNjkEf
Conclusion और Review
तो ये थे पाँच best weight machine under 1000 for home use ये सारे weight machines अपने रेट और फीचर्स के हिसाब से बिल्कुल सही और परफेक्ट हैं और मैंने बड़े रिसर्च के बाद ही इसे लिस्ट मे शामिल किया है। आप अपनी जरुरत और बजट के हिसाब से इनमे से किसी को भी खरीद सकते हैं। लेकिन अगर आप मेरा यूजर अनुभव पूछेंगे तो मैंने अबतक दो वेट स्केल इस्तेमाल किए हैं जिनमे से AGARO WS 502 Ultra-Lite weighing Scale बहुत ही अच्छा समझ आया मुझे, मैं और मेरे घर वाले इसे अभी तक इस्तेमाल कर रहे हैं।
बहुत सारे स्केल मे गलत रीडिंग शो होता है कभी कुछ तो कभी कुछ और लें मैंने जो भी ऊपर लिस्ट आपको वेट मशीन का लिस्ट बताया है वो सब सही है, और खास करके आगारो का रीडिंग बहुत ही सटीक है, गलत रीडिंग की संभावना बहुत कम होती है, जैसा के आप इमेज मे देख रहे हैं ये मेरे घर मे इस्तेमाल हो रहा है। मेरे हिसाब से ये एक चीप और बेस्ट मे एक अच्छा weighing Scale है।