Sunday, May 28, 2023
HomeNewsDelhi Corona Cases: 331 Cases In Last 24 Hours - रहना होगा...

Delhi Corona Cases: 331 Cases In Last 24 Hours – रहना होगा सतर्क

Delhi Corona Cases:- दिल्‍ली में कोरोना मामले से जुड़े खास अपडेट्स 

-दिल्ली में कोरोना संक्रमण लगातार दूसरे दिन 0.5% से ज़्यादा, 0.68 फीसदी हुई पॉजिटिविटी

-24 घण्टे में आए 331 केस, करीब साढ़े 6 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले

– 6 जून के बाद से सबसे ज्यादा कोरोना केस और 2 जून के बाद से सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी_

– सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 1289 हुई, करीब 6 महीने में सबसे ज्यादा (1 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज, 1 जुलाई को 1357 था आंकड़ा)

-24 घण्टे में कोरोना से 1 मौत, 25,106 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा

– होम आइसोलेशन में 692 मरीज

– सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.089 फीसदी

– रिकवरी दर 98.17 फीसदी

– 24 घंटे में सामने आए 331 केस, कुल आंकड़ा 14,43,683

– 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 144 मरीज, कुल आंकड़ा 14,17,288

-24 घंटे में हुए 48,589 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,24,47,831 (RTPCR टेस्ट 46,549 एंटीजन 2040)

– कंटेनमेंट जोन्स की संख्या-310 और कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

भारत की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,531 नए मामले दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 34,793,333 पहुंच गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या की बात करें तो यह घटकर 75,841 रह गई है. पिछले 24 घंटे में 7,141 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, इसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 34,237,495 हो गई है.

ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ रहा, केंद्र ने राज्यों को किया सतर्क

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

STAY CONNECTED

2,592FansLike
1,025FollowersFollow
1,540FollowersFollow
10,502SubscribersSubscribe