Hindi Me Letter Kaise Likhe:- एक Letter (पत्र) अपने सोच, विचारों और आइडीआ को व्यक्त करने का सबसे अच्छा माध्यम है। यह कई भावनाओं और फीलिंग को व्यक्त करने में मदद करता है जिन्हें आप सीधे या टेलीफोन पर व्यक्त नहीं कर सकते हैं। Letter अभी भी उन सभी नवीनतम माध्यमों में संचार का सबसे अच्छा माध्यम हैं जिन्हें उन्नत विज्ञान और प्रौद्योगिकी की मदद से पेश किया गया है। जीवन के हर क्षेत्र में बातचीत करने के लिए पत्र लिखे जा सकते हैं इसलिए इसे Format Letter, Personal Letter और Business Letter जैसे विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया है। हर अक्षर को लिखने की स्टाइल अलग लेकिन आसान होती है।
Hindi Me Letter Kaise Likhe / सही तरीका
Hindi Me Letter Kaise Likhe:- Letter लिखते समय सबसे पहले जो बात ध्यान में रखनी चाहिए वह यह है कि पत्र किस प्रकार का लिखा जा रहा है। यदि यह एक Personal Letter है जैसे किसी दोस्त या रिश्तेदार को तो यह आकर्षित होना चाहिए जिसमें आपके जानने वाले सभी लोगों के बारे में सभी तरह की बातें हों और पत्र को बातचीत के स्वर में लिखा जाना चाहिए जैसे कि वह व्यक्ति आपके सामने बैठा है। इस लेख में हम आपको Hindi Me Letter Kaise Likhe इसका सही तरीका बताएंगे। How to write a letter in Hindi:-
Formal या Business Letter में हमेशा संक्षिप्त रहें और उस विषय पर टिके रहें जिसके बारे में आपको चर्चा करनी है। इस प्रकार के पत्र लिखते समय आपको जो सबसे महत्वपूर्ण बात ध्यान में रखनी है वह यह है कि आपको अपने विचारों, अनुरोधों या प्रश्नों को सामने रखते हुए विनम्र लेकिन सहानुभूतिपूर्ण तरीके से लिखना चाहिए।
Formal या Business Letters को संबोधित करते समय प्राप्तकर्ता को संबोधित करते समय Formal रहें या उन्हें संबोधित करने के उसी पैटर्न का पालन करें जिसका उन्होंने अपने पत्र में उपयोग किया है। यदि आप नाम से Letter को संबोधित करते हैं तो इसे ‘Your sincerely’ के साथ समाप्त करें और यदि यह Formal Address है तो ‘Your faithfully’ के साथ समाप्त करें।
Sample Letter to a Friends in Hindi
अब इस लेख Hindi Me Letter Kaise Likhe में आपको अब मैं एक Personal Letter एक दोस्त या रिश्तेदार को कैसे लिखना चाहिए उसे नीचे कर बताया है आप इसे पढ़ कर आइडीआ ले सकते हैं।
दिनांक – 01-09-2021
प्रिय मित्र राजू, नमस्कार !
मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ की तुम भी कुशलपूर्वक होंगे। कल तुम्हारे द्वारा भेजा गया पार्सल प्राप्त हुआ जिसमे एक बहुत ही सुंदर घड़ी थी। जिसे देख कर मन बाग बाग हो गया, मैं इसके लिए तुम्हारा तहे दिल से शुक्रिया करता हूँ। मुझे पता था की तुम्हें मेरा जन्मदिन याद होगा पर यह पता नहीं था की तुम मुझे गिफ्ट भी भेजोगे।
यह और भी अच्छा होता अगर तुम मुझसे मिलने मेरे घर आते, आशा करता हूँ की तुम अगले वर्ष मेरे जन्मदिन पर मेरे घर पर जरूर आओगे।
आशा करता हूँ की हम जल्दी ही मिलेंगे और ढेर सारी बातें करेंगे तुम्हारी बहुत याद आती है। चाचा चाची को नमस्कार कहना। अभी के लिए विदा लेता हूँ, अपना ध्यान रखना मित्र।
तुम्हारा मित्र,
राकेश
ये भी पढ़ें- Envelope पर सही से Address कैसे लिखें।
Complaint Letter to Municipality in Hindi
अब अगर आपको कोई Formal या Complaint Letter लिखना है तो इसमे थोड़ा स नम्र रवैया अपनाना चाहिए आपको इसके लिए नीचे लिखे फॉर्मैट अपनाना चाहिए।
सेवा में,
महानगर पालिका, दिल्ली।
विषय : जामिया नगर के मुहल्ले में सफाई न होने का शिकायत पत्र
महोदय,
सेवा में निवेदन यह है की मैं जामिया नगर स्थित क्षेत्र का निवासी हूँ। हमारे मुहल्ले में पहले साफ सफाई नियमित रूप से होती थी लेकिन कुछ महीनों से यहाँ पर सफाई के कर्मचारी नहीं आ रहे हैं और बरसात अधिक होने से यहाँ हर जगह पर कूड़े और गंदगी का ढेर लगा हुआ है।
इस कारण से मच्छर अधिक मात्रा में पैदा हो रहे हैं और मच्छर डेंगू, मलेरिया और चीकूनगुनिया जैसी भयानक बीमारियाँ फैला रहें हैं। गंदगी साफ करने के लिए कोई व्यवयस्था नहीं की जा रही है।
अतः आपसे अनुरोध है की आप हमारे मोहल्ले में तत्काल सफाई की व्यवस्था करें और डीडीटी पाउडर और कीटनाशक दवा का छिड़काव करवाएं जिससे गंदगी और मच्छरों के प्रकोप से हमें मुक्ति मिल सके।
आशा है आप हमारे प्रार्थना पत्र पर ध्यान देकर शीघ्र कार्यवाही करेंगे।
धन्यवाद,
राकेश कुमार
दिनांक – 01-09-2021
ऊपर दिए गए फॉर्मैट के हिसाब से अब आप कोई भी Personal Letter, Business Letter, Application Letter या किसी और Formal Letter को लिख सकते हैं ये आर्टिकल Hindi Me Letter Kaise Likhe कैसा लगा हमें कमेन्ट करके जरूर बताएं।
Pahle leeter me niche dai tarf likhate the lekin ab bai tarf kyu likhate he .
Mujhe jldi answer de
कविता जी! नीचे नाम और दिनांक बाईं या दाईं दोनों साइड मे से किसी भी तरफ लिखा जा सकता हैं।