Friday, May 26, 2023
HomeKnowledgeFactsHow to Delete Phonepe Account Permanently- पूरा स्टेप्स

How to Delete Phonepe Account Permanently- पूरा स्टेप्स

How to Delete Phonepe Account:- आजकल Phonepe का Account लगभग सभी के पास होता है, और आजकल ये Online Pay का आसान तरीका बना हुआ है, हम इस फोन पे अकाउंट के साथ अपना Bank Accounts और Debit Card या Credit Card को को भी लिंक किए हुए होते हैं। अगर हम इनकी खराब Service या किसी और कारण से या कोई और एप को इस्तेमाल करने का मन बनाते हैं तो फिर हमारे मन मे आता है के इस Phonepe अकाउंट को Permanently Delete या Deactivate कैसे किया जाए।
How to Delete Phonepe Account

हम Phonepe के account मे link किए हुए Bank accounts और Debit या Credit Card को Remove करने का तरीका भी ढूंढ रहे होते हैं। आपको इस Article में ये सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा। अब सबसे पहले जानते हैं के बैंक अकाउंट और डेबिट या क्रेडिट कार्ड को Phonepe अकाउंट से कैसे Remove करते हैं।

How to Remove Bank Account from Phonepe?

How to Delete Phonepe Account से पहले आपको या अपने Phonepe खाते को हटाने से पहले सबसे पहले इस फोनपे एप्लिकेशन से जुड़े अपने सभी Bank Account को Unlink करें और साथ ही आप इस फोनपे से Add किए गए डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड विवरण को हटा सकते हैं। तो फिर नीचे देखते हैं यह कैसे करना है।

सबसे पहले अपना Phonepe Mobile Application खोलें, अब इस होम पेज सेक्शन में नीचे कुछ विकल्प दिखता है, यहां आप “My Money” का चयन करे और फिर “Bank Accounts” जिसे “Payments” Section के अंतर्गत रखा गया है क्लिक करें अब Bank Accounts पर क्लिक करने के बाद आपके ऐड किए हुए बैंक खाते का विवरण दिखेगा उसके सामने आपको एक Delete का Icon दिखेगा वहाँ पर क्लिक करके फिर “Unlink” का चयन करें और अपना बैंक अकाउंट Remove कर लें।

ये भी पढ़ें- USB या Pen Drive में पासवर्ड लगाना सीखें। 

How to Remove Debit & Credit Card From Phonepe?

How to Delete Phonepe Account के बारे में जानने से पहले आपको और बैंक अकाउंट हटाने के बाद अब पहले ये यह भी जांचें कि क्या आपने इस Phonepe में कोई Credit और Debit Card विवरण Add किए है या नहीं? इसलिए यदि आपने इसे लिंक किया है तो आप उस विवरण को हटा सकते हैं।

इसी तरह आप “My Money” के “Payment” सेक्शन में जा सकते हैं और फिर “डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड” ऑप्शन खोलने के लिए क्लिक करें और अगर कोई कार्ड आपके इस अकाउंट मे ऐड है तो वो आपके पेज पर दिखेगा वहाँ पर जाने के बाद आप ऊपर बताए गए तरीके से उसे Remove कर लें।

 

How to Delete Phonepe Account Permanently?

जब आप ऊपर दी गई प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं और उसके बाद आप अपने Phonepe account को Delete करना चाहते हैं तो इस होम पेज पर वापस आयें अब ऊपर दाहिने साइड (Right Side) में आपको एक यह “Help” का Icon दिखेगा जो एक Question Mark की तरह दिखेगा।

 

वहाँ पर क्लिक करने के बाद यह कुछ श्रेणियां दिखाता है इसलिए यहां आप “My Account and KYC” का चयन कर सकते हैं ताकि यहां आप “Account-related Issues” का चयन कर सकें और उसके बाद आपको “Deleting my Phonepe Account” के Option को सिलेक्ट करना है।

 

अब अगले ऑप्शन में आप “How do I Delete my Phonepe account” चुन सकते हैं, अपना अकाउंट डिलीट करने से पहले सबसे पहले दिए गए नियम और शर्तों को पढ़ें एक बार जब आप इसे पढ़ लें तो बस नीचे दिए लिंक को दबाएं “Closing you Phonepe Wallet”

 

आप नीचे स्क्रॉल करें सही Reason चुने और फिर “Close Wallet” पर दबा दें आपसे कुछ कारण पूछे जा सकते हैं ताकि आप उनमें से किसी एक को चुन सकें। और अंत में आप “Confirm and Deactivate Wallet” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

आपसे दोबारा यह Confirm के लिए पूछता है ताकि आप “Deactivate Wallet” पर क्लिक कर सकें उसके बाद आप “Yes” पर क्लिक करके अकाउंट को हमेशा के लिए Delete कर ले।

 

जब आप यह प्रक्रिया कर लेते हैं तो अंत में अपने Phonepe खाते से Logout करना न भूलें। और फिर इस Application को Uninstall कर लें। एक बार जब आप मेरे इस Tutorial का अनुसरण करते हैं तो आपका खाता इस फोनपे सर्वर से Permanently स्वतः हटा दिया जाता है। तो, इस तरह आप आसानी से अपना फोनपे अकाउंट Delete या Deactivate कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- SBI ATM PIN कैसे बनाएं घर बैठे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

STAY CONNECTED

2,592FansLike
1,025FollowersFollow
1,540FollowersFollow
10,502SubscribersSubscribe