Saturday, September 30, 2023
HomeProductReview(Honest) Jio Fiber Review Hindi में पूरी जानकारी

(Honest) Jio Fiber Review Hindi में पूरी जानकारी

Jio Fiber आपके Digital Life को Explore करने  के लिए बेहतर इंटरनेट अनुभव प्रदान करता है। Jio Fiber भविष्य की तकनीक है। यह सर्फ, स्ट्रीम, गेम और काम करने के लिए तेज ब्रॉडबैंड अनुभव प्रदान करता है। आज इस आर्टिकल में मैं आपको Jio Fiber Review Hindi में पूरी जानकारी बताने वाला हूँ, अगर आप इसको अपने घर में लगाने की सोच रहें हैं तो आपको इस आर्टिकल को जरुर पढ़ना चाहिए।

Jio fiber review hindi

Jio Fiber ब्रॉडबैंड अपने अल्ट्रा फास्ट अपलोड और डाउनलोड स्पीड और केवल ‘मिली सेकंड’ में प्रभावी कामकाज के कारण काफी पोपुलर हो रहा है। Jio Fiber कनेक्टिविटी ज्यादातर मामलों में सीधे आपके परिसर में आती है, जहां Fiber Cable सीधे आपकी बिल्डिंग तक पहुंचता है और आपको तेज इंटरनेट स्पीड प्रदान करता है। Jio Fiber Review Hindi में जानने से पहले ये किस Technology पर काम करता है इसके बारे में जान लेते हैं।

 

Jio Fiber Kya Hai? कैसे काम करता है?

Jio Fiber Review Hindi में पढ़ने से पहले ये कैसे काम करता है उसे जान लेते हैं। Jio Fiber ब्रॉडबैंड सेवा Fiber Optics तकनीक पर आधारित है। यह तकनीक पारंपरिक केबलों की तुलना में बहुत अधिक लाभ प्रदान करती है:-

1. यह तेज़ इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करता है

2. फाइबर नेटवर्क को इंस्टॉलेशन के बाद बदलने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि कंपनियां उन्हें नवीनतम तकनीक के साथ अपग्रेड करती हैं जो इलेक्ट्रॉनिक लाइट पल्स बनाती हैं जो की काफी सहज और लॉंग लास्ट होती है।

Jio Fiber की अल्ट्रा-फास्ट डाउनलोड और अपलोड गति सहज UHD वीडियो सेवाओं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और विभिन्न प्रकार के कैमरा एप्लिकेशन को सक्षम बनाती है।

Jio Fiber होम गेटवे द्वारा प्रदान किया गया वाई-फाई कवरेज आराम से लगभग एक खुले क्षेत्र को कवर करता है। 1000 वर्ग फीट (एक ही मंजिल पर)। हालांकि, यह सीमा हमारे नियंत्रण से परे कई बाहरी कारकों से प्रभावित हो सकती है, जैसे आसपास के क्षेत्र में अन्य वाई-फाई एक्सेस पॉइंट्स से हस्तक्षेप, घर में होम गेटवे की नियुक्ति, उपयोगकर्ता की इससे दूरी और घर के बीच की दीवारों की संख्या गेटवे और उपयोगकर्ता पर भी निर्भर करती है।

जियो होम गेटवे वाईफाई को सपोर्ट करता है। यदि आपने Jio Fiber सेवा के तहत एक होम गेटवे का विकल्प चुना है जो वाईफाई का समर्थन नहीं करता है, तो आपको वाईफाई का उपयोग करने के लिए अपना खुद का (समर्थित) वाईफाई होम गेटवे जोड़ना होगा। Jio Fiber ब्रॉडबैंड इंटरनेट वाईफाई को सपोर्ट करने में सक्षम है।

Jio Fiber कनेक्टिविटी सीधे आपके घर पर आती है, ज्यादातर मामलों के विपरीत जहां फाइबर केवल इमारत तक पहुंचता है और अंतिम कुछ मीटर की अंतिम कनेक्टिविटी पारंपरिक केबल का उपयोग करके जुड़ी होती है जो पैच और इस तरह के पैच अप के निम्न केबल गुणों के कारण गति और उपयोगकर्ता अनुभव को कम करती है। जबकि जिओ फाइबर सीधे आपके घर पर आता है तो Jio Fiber के साथ अंतिम परिणाम एक पूरी तरह से अलग ब्रॉडबैंड इंटरनेट अनुभव प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें – Realme vs Redmi कौन है Best Brand

Jio Fiber Ka Connection कैसे लगा सकते हैं?

Jio Fiber कनेक्शन का लाभ उठाने के लिए कृपया यहां क्लिक करें और नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:-

1. “Get Jio Fiber Now को आमंत्रित करें” पर क्लिक करें।
2. वह पता दर्ज करें जिस पर आपको Jio Fiber ब्रॉडबैंड कनेक्शन की आवश्यकता है

एक बार व्यवहार्यता की पुष्टि हो जाने के बाद आपको आगे की प्रक्रिया के लिए हमारे बिक्री प्रतिनिधि से एक कॉल प्राप्त होगी। हालांकि अभी जिओ फाइबर केवल चुनिंदा एरिया में ही उपलब्ध है, अभी बहुत सारे छोटे शहरों के एरिया मे भी इसकी सर्विस नहीं पहुंची है। अगर आपके लोकैशन में इसकी सर्विस पहुंची है तो आप इसके दिए गए वेबसाईट पर कनेक्शन लगवाने का ऑर्डर कर सकते हैं।

कनेक्शन लगवाने के लिए आपके पास एक आइडी और अड्रेस प्रूफ होना आवश्यक है। आधार कार्ड या कोई अन्य मूल वैध POI (पहचान का प्रमाण) और POA (पते का प्रमाण) DoT (दूरसंचार विभाग) के दिशानिर्देशों के अनुसार, इन दस्तावेजों के सत्यापित होने के बाद, Jio Fiber ऑर्डर प्रोसेस किया जाएगा।

आपको इसके Charges के बारे में बता देते हैं। एक नए JioFiber प्री-पेड कनेक्शन के लिए, 1000 रुपये का इंस्टॉलेशन चार्ज नॉन-रिफंडेबल चार्ज है। Jio होम गेटवे (राउटर) के लिए 500 रुपये और सेट टॉप बॉक्स के लिए 1000 रुपये (यदि लिया गया है) ये एक Refundable Security Deposit है।

और इसके बाद आपको हर महीने आपको अपने जरूरत के हिसाब से जो प्लान चुनते हैं उसको देना होता हैं। आपको कंपनी ये भी ऑफर देती है की अगर आप इनकी सर्विस से संतुष्ट नहीं हैं तो आप एक महीने के अंदर इसके कनेक्शन को कटवा सकते हैं, आपका पैसा रिफन्ड हो जाएगा। अब Jio Fiber Review Hindi में नीचे पढ़ें ये बिल्कुल Genuine और Honest रिव्यू Jio Fiber Review Hindi में बता रहा हूँ।

Jio Fiber Review Hindi में

अब आते हैं की इसके कनेक्शन को लगवाने के बाद इसका यूजर रिव्यू कैसा है और आपको इसे अपने लिए लगवाना चाहिए की नहीं? मैं आपको अपने खुद के और अन्य जानने वाले यूजर के द्वारा रिव्यू देकर बताऊँगा ताकि आपको सही से फैसला करने में आसानी हो सके। आइए अब शुरू करते हैं Jio Fiber Review Hindi के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल को।

दोस्तों! आपको मैं एक एक करके स्टेप्स में इसके रिव्यू को बताऊँगा क्यूंकी अलग अलग स्टेप्स में बताने पर आपको Jio Fiber Review Hindi को आसानी से समझ में आ सकेगा। आपको इंस्टाल से लेकर इसके रिफन्ड तक सब बताऊँगा की इनकी सर्विस कैसी है स्पीड कैसा है या कोई अन्य दिक्कत तो नहीं है। आपका सारा डाउट क्लेयर हो जाएगा।

1. Installation Coverage

अगर सबसे पहले इसकी Installation Coverage  की ही बात करनी पड़ेगी क्यूंकी आपको इसे अपने घर या ऑफिस में लगवाने के लिए ये पता करने की जरूरत होती है की इसकी सेवाएं और सर्विस आपके एरिया और लोकैशन में आई है या नहीं। मुझे सबसे खराब बात येही लागि Jio Fiber में की इसकी सेवाएं बहुत ही लिमिटेड हैं। गावों की बात तो दूर शहरों में भी बहुत सारी लोकैशन पर इसकी सेवाएं अभी तक नहीं आ पाईं हैं।

आप जब भी इंस्टाल करने के लिए Request करोगे तो इनके वेबसाईट पर “Coming Soon in your area” का नोटिस आएगा और ये नोटिस सालों साल चलता रहता है। ये एक ड्रॉ बैक है Jio Fiber की, ये लोग सभी जगहों पर इसे लाने के लिए बहुत ही ज्यादा समय लगा रहे हैं। अगर आपके एरिया में ही सेम मैसेज लिखा आ रहा है और आपके दूसरे मोहल्ले में इनकी सर्विस आ गई है तो आप अपने एरिया के लोकल सर्विस प्रवाइडर के ऑफिस में जाकर बोलें, अगर आपके एरिया में किसी दूर जगह भी उपलब्ध है तो वो इसे लगा देंगे।

2. Charges and Plans

Jiofiber review hindi

अगर इसके Charges और Plans की बात करें तो पहली बार इसे लगवाने पर नए कनेक्शन पर आपको 2500 रुपए देने पड़ते हैं Set Top Box के साथ जिसमे आपको एक महीने का फ्री Unlimited Internet को इस्तेमाल करने दिया जाता है। इसके बाद अगले महीने से आपको अपनी जरुरत के हिसाब से इसके प्लान का रिचार्ज करना होता है। इनके अलग अलग Plans उपलब्ध है जैसे 399 for 30Mbps, 699 for 100Mbps आदि। वैसे देखा जाए तो इनके Plans ठीक ठाक हैं।

3. Speed and Performance

सभी Internet Broadband में स्पीड काफी महत्वपूर्ण मुद्दा होता है। Speed की वजह से ही हम Broadband को लगवाना चाहते हैं। बहुत सारे सर्विस प्रवाइडर जितनी Speed देने का दावा करते हैं उतनी स्पीड हमें नहीं मिल पाती है। अगर Jio Fiber की बात करें तो ये एक Fiber Optic Cable के द्वारा इंटरनेट प्रवाइड करती है, इसकी स्पीड काफी बेहतर है और इसे 30Mbps के प्लान में भी नॉर्मल घर के इस्तेमाल के लिए Consider किया जा सकता है। और इसके Router की Performance भी सही है।

4. After-Sale Service और Complain Solution

अब बात करते हैं की अगर किसी वजह से आपको इसकी सर्विस में कुछ दिक्कत आती है तो इसकी सर्विस कैसी है और इसके Complain का समाधान कितनी जल्दी किया जाता है। देखिए अगर इसके Downtime की बात करें तो कभी कभी मौसम खराब या बारिश की वजह से इनकी सर्विस बाधित होती है, लेकिन इनकी एक अच्छी बात ये है की कोई प्रॉब्लेम होने पर ये आपके Registered Mobile Number पर मैसेज भेज देत हैं और साथ में टाइम भी लिख देते हैं की ये प्रॉब्लेम इतनी देर में Solve कर दी जाएगी।

अगर आपको फिर भी कोई और कॉम्प्लैन करनी है तो आप 1800-896-9999 की टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी कॉम्प्लैन Registered कर सकते हैं। कॉम्प्लैन होने के बाद आपके लोकल एरिया से Technician को भेजा जाता है। लेकिन एक बात और है की ये आने में थोड़ा टाइम लगा देते हैं। अगर आपका केबल वाइरिंग कट गया है या कोई राउटर का इशू है तो ज्यादातर छोटे शहरों में टेक्निशन आने में काफी समय लगा देते हैं।

5. Conclusion and My Suggestion

अगर Jio Fiber की ओवरॉल बात करें तो अगर ये आपके एरिया में उपलब्ध है तो इसे देर ना करते हुए लगा लेना चाहिए। हाँ इसे इंस्टॉल के लिए टाइम लग सकता है क्यूंकी टेक्निशन थोड़ा समय जरूर लेते हैं। लेकिन स्पीड और परफॉरमेंस के हिसाब से ये वैल्यू फॉर मनी सर्विस देता है। आपके कॉम्प्लैन के सॉल्व होने में टाइम लगता है लेकिन इसमें प्रॉब्लेम भी कम ही आती है।

इसीलिए मेरे Suggestion के हिसाब से आपको Jio Fiber को जरूर लगा लेना चाहिए अगर आपको Wifi की जरूरत है और आपके घर में 3-4 फोन या लैपटॉप में इंटरनेट चलता है तो ये काफी सही काम करता है। आपको ये आर्टिकल Jio Fiber Review Hindi में कैसा लगा हमें कमेन्ट में जरूर बताएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

STAY CONNECTED

2,592FansLike
1,025FollowersFollow
1,540FollowersFollow
10,502SubscribersSubscribe