Monday, May 29, 2023
HomeProductReviewTop 5 Mosquito Bats Under 500 in India

Top 5 Mosquito Bats Under 500 in India

Top 5 Mosquito Bats Under 500:- मच्छर (Mosquito) भारत मे कहाँ नहीं होते, रात को सोते समय या दिन मे भी काट काट कर परेशान करते हैं, सुकून की नींद लेने मे मच्छर काफी अवरोधक होते हैं, साथ साथ ये मलेरिया (Malaria) और डेंगू (Dengue) जैसी खतरनाक बीमारियाँ भी दे जाते हैं। इसके लिए हम या तो मच्छरदानी (Mosquito Net) का उपयोग करते हैं, लेकिन मच्छर ऐसी चीज है के जहां से जगह मिले वो आपकी मच्छरदानी या कमरे मे घुस कर आपको परेशान करना शुरू कर देते हैं फिर आपको उन्हे हाथों से ताली बजा बजा कर मारना पड़ता है जो काफी बेअसर होता है।

Top 5 Mosquito Bats Under 500

आज इस आर्टिकल मे हम आपको ऐसे Top 5 Mosquito Bats/Racquet Under 500 in India के बारे मे बताने वाले हैं, जो के काफी अच्छा रिचार्जेबल और मच्छरों को मारने मे काफी हेल्प करेगा, इनमे से कोई एक खरीदने के बाद आपको मच्छरों को हाथ से मारने और परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ये Mosquito Bats/Racquet अमेज़न पर आसानी से उपलब्ध है। सभी प्रोडक्ट के सामने बेस्ट बाइ का लिंक दिया हुआ है आप वन क्लिक से जाकर खरीद सकते हैं।

Top 5 Mosquito Bats Under 500 in India

अब नीचे दिए गए Top 5 Mosquito Bats Under 500 in India के बारे मे जानते हैं इसके फीचर्स, कीमत और इसके खरीदने का बेस्ट बाइ लिंक भी देखते हैं, आप प्रोडक्ट के नीचे दिए गए Best Buy लिंक से क्लिक करके अमेज़न प्रोडक्ट के डिटेल्स देख सकते हैं और वहाँ पर आपको अच्छा डिस्काउंट भी मिलेगा।

1.  Giffy® Fly swatter Mosquito bat

Features:- ये रिचार्जेबल है, हल्के वज़न का है और इसमे एलईडी टॉर्च भी है और इसे आसानी के इधर उधर ले जाया जा सकता है। इसमे तीन परत का सुरक्षा कवच लगा हुआ है, किसी भी फ्लाइंग कीड़े को बस एक स्पर्श से मारने के लिए इसमें 220 वोल्ट का शक्तिशाली आउटपुट लगा है।

Amazon Price- 374.00

Best Buy Amazon Link 


2. Oreva Mosquito Racket
Features:- ये भी एक रिचार्जेबल 400 MAH की बैटरी वाला, तीन लैअर की सुरक्षा वाला रैकिट है, ये 6 महीने की वारंटी के साथ आता है, इसमे एलईडी लाइट की भी सुविधा है।

Amazon Price- 375.00

Best Buy Amazon Link 


3. Livon Mosquito Racquet with led Torch and Charging Cable
Features:- इस रैकिट से आप मच्छर (Mosquito), मक्खी, चींटियाँ और सभी तरह के उड़ने वाले कीड़े को मरने की क्षमता है, ये भी तीन लैअर की सुरक्षा के साथ रिचार्जेबल काफी स्टाइलिस्ट रैकिट है, इसमे एलईडी लाइट भी मौजूद है।

Amazon Price- 414.00

Best Buy Amazon Link 


4. HIT Anti Mosquito Racquet – Rechargeable Insect Killer Bat with LED Light 
Features:- ये मेरा फेवरेट रैकिट है, ये देखने मे बहुत ही यूनीक और प्रीमियम है और इसका ब्रांड का तो क्या कहना है सभी ने इसका नाम सुन रखा होगा। इसमे ABS की प्लास्टिक बॉडी, एक महीने की स्टैन्ड्बाइ के साथ 400 MAH की बैटरी 3500V DC वोल्टेज जो मच्छरों को तुरंत मारने के लिए काफी है, ये 6 महीने की वॉरन्टी के साथ आता है।

Amazon Price- 455.00

Best Buy Amazon Link 


5. Pick Ur Needs ® Best High Range Mosquito Racket/Bat with Torch with Wire Charging
Features:- वो बोलते हैं ना “Last but not the least” ये बहुत ही हाई पावर लगभग 5000 वॉल्ट DC उत्पन्न करता है जो हर तरह के कीड़े को मार सकता है, इसमे शॉक से बचने के लिये 3 लैअर की सुरक्षा भी दी गई है, ये 4.5 घंटों का बैकअप देता है रिचार्ज करने के बाद। अगर आपको एक हाई पावर रैकिट की जरूरत है तो आप इसे खरीद सकते हैं।

Amazon Price- 500.00

Best Buy Amazon Link 

ये भी पढ़ें-   Top-5 बॉडी का वेट तौलने की डिजिटल मशीन 1000 रुपए से भी कम मे खरीदें। 

Conclusion and Suggestion

मैंने आपको जीतने भी ऊपर Top 5 Mosquito Bats Under 500 in India बताए वो सभी अपने दाम और फीचर्स के हिसाब से काफी रिसर्च करके मैंने बताया है, आप इन पांचों मे से किसे भी खरीद सकते हैं दिए गए प्रोडक्ट की कीमत मे थोड़ा बहुत चेंज हो सकता है,और अगर अधिक जानकारी चाहते हैं तो दिए गए लिंक पर क्लिक करके पता कर सकते हैं आप अमेजन पर जाकर प्रोडक्ट का रिव्यू भी पढ़ सकते हैं।

अब अगर आप मेरे विचार की पूछेंगे तो मैं अपने घर मे हिट का इस्तेमाल कर रहा हूँ काफी सही है स्टर्डी है मजबूत है लेकिन बैटरी बैकअप थोड़ा कम है, बाफि मच्छरों को मारने मे बिलुकल सही है आप चाहें तो वो ले सकते हैं। उम्मीद करता हूँ के इस आर्टिकल को पढ़ कर आप कोई न कोई रैकिट खरीद ही लेंगे और अपने घर के मच्छरों को चुन चुन कर मार डालेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

STAY CONNECTED

2,592FansLike
1,025FollowersFollow
1,540FollowersFollow
10,502SubscribersSubscribe